सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। क्रिकेट में सहारनपुर की प्रतिभाएं लगातार उभर कर सामने आ रही हैं। जनपद के खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीमों में अपना स्थान बना रहे हैं। इसी क्रम में गंगोह की बेटी वर्णिका चैधरी ने उत्तर प्रदेश की अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाकर सहारनपुर का नाम रोशन किया है।
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के लतीफुर्रहमान ने बताया कि एसडीसीए के डाॅयरेक्टर और वरिष्ठ क्रिकेटर अकरम सैफी के प्रयास से जनपद के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गंगोह क्षेत्र के ग्राम बीराखेड़ी निवासी राजपाल सिंह की बेटी वर्णिका चैधरी ने हाल ही में हुए ट्राॅयल मैचों के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन कर यूपी के अंडर-16 महिला क्रिकेट टीम में स्थान हासिल किया है। वर्णिका चैधरी की उपलब्धि पर जनपद के खिलाडियों में खुशी की लहर है। वर्णिका चैधरी की माता सुषमा चैधरी और पिता राजपाल सिंह चैधरी ने इस उपलब्धि के लिए अकरम सैफी का आभार जताया है। लतीफुर्रहमान ने बताया कि वर्णिका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लगार अच्छा खेल दिखा रही थी। इसी आधार पर उनका यूपी की टीम में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बाये हाथ की बल्लेबाज वर्णिका चैधरी विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी गंगोह में अभ्यास करती हैं। वर्णिका चैधरी ने अपनी सफलता का श्रेय एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी को देते हुए कहा कि यह सफलता उनके मार्ग दर्शन का परिणाम है। हर्ष जताने वालों में एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता, साजिद उमर, सैयद मशकूर, राकेश शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, भूपेंद्र कच्छल, सत्यम शर्माद्व रविकांत धीमान, रणधीर कपूर, विनय कुमार, विक्की चैधरी, सचिन सैनी आदि शामिल रहे।