• Home
  • >
  • 26 नवम्बर से 14 अपै्रल 2020 तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
  • Label

26 नवम्बर से 14 अपै्रल 2020 तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

CityWeb News
Saturday, 16 November 2019 04:50 PM
Views 491

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने बताया है कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आगामी 26 नवम्बर से 14 अपै्रल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर संविधान निर्माण के लिए अमूल्य योगदान हेतु बाबा साबह डा0 भीमराव अम्बेडकर व अन्य संविधान निर्माताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। भारतीय लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संविधान के महत्वपूर्ण बिन्दु-मूल कर्तव्य के संबंध में एक राष्ट्रीय अभियान जन जागरूकता हेतु चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 26 नवम्बर 2019 से 14 अपै्रल 2020 तक बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती, जो कि “समरसता दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है, तक चलेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों की नियत समय पर विशेष बैठकों का आयोजन व नागरिकों के मूल कर्तव्यों के संबंध में शपथ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रत्येक शनिवार को भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमध्योजनाओं के रिपोर्ट कार्ड का सार्वजनिक पाठन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान दिवसध्अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 26 नवम्बर से 14 अपै्रल 2020 तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया कि 26 नवम्बर एवं 14 अपै्रल 2020 को आवास एवं नगर विकास विभाग द्वारा नगर पालिकाध्नगर निगम द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य विषय पर बैठक एवं शपथ कार्यक्रम, इसी तिथि को महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तहसील, ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर पर शपथ कार्यक्रम, प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को नागरिकेां के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के संबंध में जागरूकता तथा पद यात्रा एवं दौड कार्यक्रम, 09 से 14 दिसम्बर तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य एवं जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक पखवाडा, 14 अपै्रल 2020 को राज्य एवं जिला स्तर की संस्थाओं मे नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के संबंध में प्रचार सामग्री का वितरण, 26 नवम्बर, 06 दिसम्बर एवं 14 अपै्रल को विद्यालयों एवं कालेजों मे नागरिकों के मूल कर्तव्येां एवं अधिकारों के संबंध में शपथ तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन, 16 से 21 दिसम्बर तक सभी स्तर के विद्यालयों मे चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज, लघु नाटिका के अलावा 26 नवम्बर 2019 एवं 14 अपै्रल 2020 को विद्यालयों एवं कालेजों मे नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के संबंध में शपथ तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने बताया कि 16 से 30 जनवरी 2020 तक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय एवं निजी विद्यालयों एवं संस्थानों तथा केन्द्रांे में वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगित एवं क्विज, विद्यालयों मे मूल कर्तव्यों के संबंध में गोष्ठी एवं सेमिनार, 26 नवम्बर 2019 एवं 14 अपै्रल 2020 को विद्यालयों एवं कालेजों मे नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के संबंध में शपथ तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जायेगा। न्याय विभाग द्वारा इस दौरान प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार को, राज्य बार काउंसिल एवं जिला बार एसोसिएशन द्वारा सेमिनार सम्मेलन एवं गोष्ठी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को किया जायेगा। 26 नवम्बर एवं 14 अपै्रल 2020 को अधिवक्ता संघों में नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के संबंध में शपथ तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जायेगा। युवा कल्याण एवं खेल-कूद विभाग द्वारा 26 नवम्बर एंव 14 अपै्रल 2020 को नेहरू युवा केन्द्रध्राष्ट्रीय सेवा समूह एवं अन्य नागरिक संस्थाओ द्वारा शपथ ग्रहणध्जागरूकता पद यात्रा व रैली आयोजित की जायेगी। पंचायती राज विभाग द्वारा 26 नवम्बर एवं 14 अपै्रल 2020 को ग्राम सभाध्ग्राम पंचायत की विशेष बैठकों का आयोजन व नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के संबंध में शपथ के अलावा प्रत्येक शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमध्योजनाअेां के रिपोर्ट कार्ड का सार्वजनिक पाठन होगा। पर्यटन विभाग द्वारा 01 से 14 अपै्रल 2020 तक विद्यालयों, छात्रों एवं युवाओं के पंचतीर्थ (डा0 बी0आर0 अम्बेडकर की जन्मभूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली एवं चैत्य भूमि मुम्बई) का विशेष भ्रमण, संसदीय कार्य विभाग द्वारा 26 नवम्बर को राज्य विधान मण्डल के विशेष सत्र का आयोजन इसी तिथि को ही सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा राज्य विधानमण्डल के भवनों की सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा भारत के संविधान निर्माण एवं मूल कर्तव्यों पर फिल्म प्रदर्शन, साक्षात्कार वार्ता, प्रदर्शनी, संचार माध्यमों द्वारा नागरिकों को संदेश के अलावा जिला एवं राज्य स्तर पर सजीव प्रसारण, संविधान दिवस के लोगो का टी0वी0 चैनलों तथा मुख्य प्रदर्शन, टी0वी0 चैनलों के माध्यम से संविधान दिवस से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन एवं 26 नवम्बर से 14 अपै्रल 2020 तक संवैधानिक कर्तव्यों के संबंध में लोक संदेश का प्रसारण किया जायेगा। उन्होेने सभी संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्तानुसार कार्यवाही करने एवं कृत कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिये है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web