सहारनपुर। जेवी जैन काॅलेज में भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई द्वारा आयोजित समारोह की शुरूआत उप प्राचार्य डा. विनोद कुमार द्वारा लौह पुरूष वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया। उन्होंने छात्राओं को पटेल के आदर्शाें को जीवन में उतारने के का आह्वान किया। डा. श्वेता बंसल ने पटेल जी द्वारा भारत की अखण्डता के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी दी। छात्रा दिशू एवं दिव्यांशी ने उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। एनएसएस संयोजिका डा.शशि नौटियाल द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवायी। कार्यक्रम का संचालन स्वाति सैनी ने किया। इस मौके पर आकांक्षा, मृत्यंजय, इंदू सैनी, तनुष्का आदि मौजूद रहे।