सन्नी वर्मा
हरिद्धार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्वास्थ विभाग की ओर से रोटावायरस टीकाकरण अभियान का द्वीप प्रज्वलित एवं बच्चो को दवा की बूंदे पिला कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड स्वस्थ राज्य बनाने की दिशा में आज पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत हुई है। सरकार द्वारा अभियान चलाने मात्र से सफलता नहीं मिलेगी । हर अभियान को सफल बनाने के लिये सबसे महत्वपूर्ण व्यकित फील्ड कार्यकर्ता होता है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा से बच्चो को दवा पिलायें ,“आशा“ जैसी कर्मी ही इसको सफल बनाने में कारगर साबित होंगी आशा कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आशाओं द्वारा की गयी मेहनत से सरकार अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने जनपद के स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये गए किसीभी स्वास्थ अभियान में आशातीत सफलता प्राप्त की है और उम्मीद है कि रोटा वायरस से रोग मुक्त करने को अपना योगदान देकर देशभर में शुरू हुए इस अभियान को सफल बनाएगी। मंत्री ने इस अभियान की सफलता के लिए सी एमओ श्रीमती सरोज नैथानी व् समस्त स्टाफ को शुभकामनाऐ दी। वेक्सिनेशन अभियान का मंत्री जी द्वारा 4 विभिन्न वर्ग के बच्चो को दवा की बूंदे पिला कर सांकेतिक रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ,जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अर्चना , सी एम् एस श्री मति जंगपांगी , एसीएमओ डॉ एस डी शाक्य ,जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी अजय कुमार,डॉ गुरनाम सिंह ,वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर विनय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।