सहारनपुर। वूड़ कार्विंग का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति को हलालपुर के एक बैंक से लाखों रूपये लोन दिलाने के नाम पर एक युवक ने हजारों रूपये ठग लिये। कोतवाली मंडी क्षेत्र के खाताखेडी मौहम्मद नगर कॉलोनी निवासी महबूब पुत्र महमूद के मुताबिक उसे कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत थी। लिहाजा वह बैंक से लोन लेने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान संदीप नाम का एक युवक उसे मिला जिसने अपनेआप को माधव नगर को निवासी बताया और यह भी बताया कि वह बैंकों से लोन दिलाने का काम करता है। युवक ने कहा कि वह हलालपुर स्थित बैंक से उसे छः लाख रूपये का लोन दिला देगा लेकिन इस पर 75 हजार रूपये खर्चा आयेगा। युवक ने दिल्ली रोड़ स्थित हसनपुर चुंगी पर अपना कार्यालय भी उसे दिखाया। महबूब का आरोप है कि संदीप ने उसे विश्वास में लेकर दो बार कुल 25 हजार रूपये उससे ले लिये। एक महीना तक इंतेजार करने के बाद संदीप ने उसे लोन नहीं दिलाया । जब भी वह उससे मिला कुछ न कुछ बहाना मिलाता रहा। अब उसने अपना दफतर भी बंद कर दिया। इस तरह आरोपी ने उससे 25 हजार रूपये धोखाधड़ी से हड़प कर लिये हैं। महबूब ने इस सम्बन्ध में संदीप के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।