उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। 14 और 15 जून को उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
वहीं, उत्तरकाशी में सुबह भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि 1 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी समेत चार जगहों पर बादल फटा था।
मौसम विभाग ने आज और कल तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को राजधानी में सुबह से ही तेज धूप खिली रही। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से दो चार होना पड़ा।
वहीं शाम को धूलभरी धुंध से भी काफी उमस हुई। देर शाम के समय हल्के बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत मिली। ज्यादातर इलाकों में हल्की हवाएं चलने से उमस भी कुछ कम हुई।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है। आज और कल राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।