हल्द्वानी। दिल्ली में हुई अहम बैठक में उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता मिलने के संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार फिलहाल मान्यता की अवधि एक साल तय की गई है। सोमवार को दिल्ली में उत्तराखंड को मान्यता दिये जाने संबंधी अहम बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में राज्य के क्रिकेट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी क्रिकेट एसोसिएशनों को मिलाकर उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता दे दी गई है। गौरतलब है कि राज्य को बीसीसीआई से मान्यता न मिलने के कारण यहां के क्रिकेटरों को बेहतर मंच नहीं मिल पा रहा था। राज्य के युवा क्रिकेटर बाहरी प्रदेशों से खेलने को विवश हैं। इधर अब मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट में कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी वाली खबर है।