• Home
  • >
  • धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
  • Label

धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

CityWeb News
Friday, 24 January 2020 07:12 PM
Views 361

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनमंच प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डा0 धर्म सिंह सैनी मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ0प्र0 ने कहा कि पहले उ0प्र0 स्थापना दिवस नही मनाया जा रहा था। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में अब यह मनाया जाता है। जब हम अपने माता-पिता सबका जन्मदिन मनाते है तो जिस प्रदेश में हम रहते है उसका स्थापना दिवस भी मनाना चाहिए। योगी सरकार ने उ0प्र0 स्थापना दिवस मनाने का संकल्प लिया ताकि हम अपने प्रदेश की गौरवशाली परम्परा व इतिहास के बारे में जान सके। उन्होने यह भी कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जोर दिया है। इसी के तहत आज बेटियां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल व अन्य प्रतिस्पर्धाओं मे निरन्तर आगे बढ रही है। आज बेटियों ने देश का नाम रोशन करने का काम किया है। उन्होने कहा कि महिला सशक्तीकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं ने जिस प्रकार से विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाया है एवं आप लोगो के समक्ष अपनी बात रखी है उससे आज आप संकल्प लेकर जायेंगी और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढेंगी। उन्होने कहा कि आज संस्कारिक बच्चे तैयार करने की आवश्यकता है। धार्मिक होने पर ही हम व हमारे बच्चे संस्कारिक बनेंगे। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजित कार्यक्रम से जनपद सहारनपुर की बेटियां आगे बढने का काम करेंगी। और अगले वर्ष उ0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करके जनपद का नाम रोशन करेंगी। उन्होेने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में सहारनपुर निरन्तर आगे बढ रहा है। सभी योजनाओं को धरातल पर आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप समाज के शोषित, वंचित व्यक्तियों तक योजनाएं पंहुचाने का कार्य किया जा रहा है। जनपद सहारनपुर आज कई योजनाओं के मामले में प्रथम स्थान पर है। उन्होने इस कार्य हेतु अपनी व जनपदवासियों की ओर से जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 में कानून का राज है। गुण्डे जेल चले गये है या प्रदेश छोडकर जा चुके है। उन्होने महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होने राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उ0प्र0 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की प्रसंशा की। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि आज गौरव का दिन है। अपने जीवन में कठिन दौर से गुजरकर अन्तर्राष्ट्रीय पैरा मैडमिन्टन खिलाडी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पलक कोहली, अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी तथा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अलका तोमर, अन्तर्राष्ट्रीय पैरा एथेलीट सुवर्णा राज एवं अन्तर्राष्ट्रीय पैरा एथेलीट फातिमा खान ने जो उत्कृष्ट कार्य किये है आज यंहा उपस्थित छात्र व छात्राओं को जरूर प्रेरणा मिली होगी। विधायक देवेन्द्र निम ने महिला सशक्तीकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओंध्बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद सहारनपुर की महिला और बालिकाएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान दें और जिले का नाम रोशन करें। जिला प्रशासन ने महिलाओं और बालिकाओं को जो सम्मान देने का काम किया है वह प्रसंशनीय है। साथ ही उ0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर आज हम यह संकल्प लें कि हम सब मिलकर प्रदेश को आगे बढाने का कार्य करें। आज ही के दिन 24 जनवरी 1950 को यह प्रदेश असतित्व में आया। यह सभी नागरिक के लिये गौरव की बात है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज उ0प्र0 स्थापना दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया जा रहा है। उन्होेने कहा कि सरकार द्वारा स्थापना दिवस मनाए जाने की परम्परा बहुत अच्छी है। हम सबको मिलकर अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि पलक कोहली, अलका तोमर, सुवर्णा राज व फातिमा खान आदि ने अपने जीवन के कठिन दौर से गुजरकर जो असंभव कार्य को करके दिखाया है उससे सभी महिलाओं व बालिकाओं को सीख लेकर जीवन में आगे बढने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आपको विद्या का ज्ञान अर्जन करना है तो मा सरस्वती की पूजा करते है। धन प्राप्ति के लिये मां लक्ष्मी एवं शक्ति की उपासना के लिये मां दुर्गा की पूजा करते है। तीनों मे कोई देवता नही है। शक्ति, धन और विद्या के लिये देवियां ही है। महिला शक्ति मंे कितनी देवी शामिल है। हम सब मिलकर लडकियों को आगे बढाने का प्रयास करें। अपने परिवार में लडकियों को पढा-लिखाकर आगे बढाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस से हमें अपने इतिहास और अपनी संस्कृति से परिचित होकर अपनी धरोहर व परम्पराओं को संरक्षित करने के प्रति भी सजग करता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज उ0प्र0 स्थापना दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 106 महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। जिन्होने अलग-अलग क्षेत्रों में गरिमामय कार्य करते हुए देश व प्रदेश का नाम रेाशन किया है। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमांे से समाज में जागरूकता बढती है। मा0 प्रधानमंत्री जी का भी ध्येय है कि बेटी बचाओ - बेटी पढाओ अभियान के तहत जागरूकता लाते हुए लडकियों को शिक्षित किया जाये। जनपद सहारनपुर बेटी बचाओ - बेटी पढाओ, कन्या सुमंगला योजना में बढ चढ कर के अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के माध्यम से अच्छे कार्य करने वाली 106 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें उनको मोमेन्टो, शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा में जनपद के टाॅप 10 सूची में सम्मिलित 21 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी, सहारनपुर व जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहारनपुर द्वारा 5-5 हजार रूपये की धनराशि का स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उ0प्र0 स्थापना दिवस के मौके पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। जिसमें अनेकों विभागों के अन्तर्गत अब तक हुई अद्यतन उपलब्धियों का समावेश है। कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एल0ई0डी0 के माध्यम से भी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखलाया गया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित विद्यालय रामपुर के बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी। साथ ही सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाअेां की जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को अन्तर्राष्ट्रीय पैरा मैडमिन्टन खिलाडी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पलक कोहली, अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी तथा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अलका तोमर, अन्तर्राष्ट्रीय पैरा एथेलीट सुवर्णा राज एवं अन्तर्राष्ट्रीय पैरा एथेलीट फातिमा खान ने भी संबोधित किया व कहा कि लडकियां किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नही है। लगन और निष्ठा से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर खेल, पुलिस, कला, महिला कल्याण, बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, नेहरू युवा केन्द्र, उच्च शिक्षा, आद्यौगिक, बेसिक, पंचायती राज आदि क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रमाण पत्र व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0सोढी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web