सहारनपुर। स्पिक मैके एवं प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान श्रृंखला के तहत सरसावा एयर फोर्स स्कूल तथा पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर में उस्ताद राजा मिया का हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया।
राजा मिया एवं ऐओसी सरसावा अजय शुक्ला द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राग ललित पर अल्लाह ओ अल्लाह गाया। दूसरी प्रस्तुति उंन्होने सभी उपस्तित छात्रों को राग भैरव का आरोह-अवरोह बताते हुए में बंदिश करम करे तो सब बन आवे सिखाई। अंतिम प्रस्तुति में राग भैरवी प्रस्तुत की गई। पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर में राग पूर्व में मान गये बैरागन एवं सावरे संग मन लागा हारमोनियम पर कांता प्रसाद मिश्रा एवं तबले पर रजनीश मिश्रा ने संगत की। इस अवसर पर एयर कमांडर अजय शुक्ला ने कहा कि राजा मिया ने हजारो साल की धरोहर को हमारे सामने स्पिक मैके के माध्यम से रखा है। यादि कुछ बच्चे भी इसे आत्मसात कर ले तो हमारी कोशिश कामयाब होगी। पीटीसी के निदेशक ने कहा कि राजा मिया ने अपने गायन से सभी के मन को छुआ है। इस अवसर पर राजा मिया के पीटीसी के निदेशक द्वारा युवाओ को स्वछता भारत अभियान में योगदान देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त सहारनपुर के लिए सांकेतिक रूप से कपड़े के थैले वितरित किये। कार्यक्रम का संयोजन जय शर्मा एवं शेफाली मल्होत्रा ने किया।