सहारनपुर। सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय बैठक के दौरान चीनी मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान नहीं किये जाने पर मंडलायुक्त संजय कुमार ने नाराजगी व्यक्त की। संजय कुमार ने गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में उप गन्ना आयुक्त को निर्देश दिये कि ऐसी चीनी मिल जिनके पास गन्ना बकाया अवशेष है की चीनी सील कराये जाने की कार्यवाही 31 अगस्त के बाद प्रत्येक दशा में की जाये। उन्होने कहा कि अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जनपद की समस्त नगर पालिकाओं के ई0ओ0 के साथ बैठक कर लें और नगर पालिका/निकाय के अन्तर्गत सॉलिड वेस्ट के उचित प्रबन्धक, मॉडल सड़क व मॉडल पार्क बनवाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करा लें। उन्होनें चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश दिये कि सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 स्तर पर चिकित्सकों की रात्रि में उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। सभी मुख्य विकास अधिकारी/एस0डी0एम0 औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सक तैनाती स्थान पर ही निवास कर रहा है अथवा नहीं। अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों के विरूद्व वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जाए। सभी जिलाधिकारी हर सप्ताह में कम से कम 02 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अलावा भी अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही कहा कि मण्डलीय अधिकारी जो भी निरीक्षण करें उसकी रिपोर्ट भेजें।