एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पैदा होने के कुछ ही घंटों बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला महिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिन्हे बामुश्किल शांत कराया गया। बेहट के ग्राम रायपुर कला निवासी तनवीर की गर्भवती पत्नी साबिया को गुरुवार की सुबह जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां दोपहर करीब दो बच्चे उसने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चे की तबीयत खराब होना बताते हुए उसे मशीन में रखवा दिया। जिसकी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। इसका पता चलते ही तनवीर और अन्य परिजनों ने चिकित्सकों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। तनवीर का आरोप था कि उसकी पत्नी की नार्मल डिलवरी हुई, लेकिन फिर बच्चे की तबीयत खराब बताते हुए उसे मशीन में रखने के लिए कहने लगे। वे लोग बच्चे को प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्हे बच्चा नहीं दिया। परिजनों का आरोप था कि उन्हे तीन घंटे तक बच्चे को देखने तक नहीं दिया गया और बाद में उसकी मृत्यु होना बता दिया। हंगामे के चलते महिला जिला अस्पताल में काफी देर तक माहौल गर्माया रहा।