सहारनपुर। ट्रक से माल उतारते समय 9 दिन पूर्व घायल हुए मजदूर की चंडीगढ़ से वापस लाते समय रविवार को मौत हो गई। कोतवाली सदर बाजार की अनमोल विहार कॉलोनी का निवासी 35 वर्षीय नागेंद्र कुमार पुत्र शिवआधार 4 अक्टूबर की रात पेपर मिल में मजदूरी करने गया था। जहां ट्रक से माल उतारते समय रात के अंधेरे में नीचे गिरकर उसके सिर में सरिया लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन पहले उसे जिला अस्पताल लाए थे। यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिये जाने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था। नागेंद्र कुमार के भाई सत्येंद्र कुमार, योगेश आदि ने बताया कि जब चंडीगढ़ पीजीआई से भी उपचार देकर नागेंद्र को छुट्टी दे दी गई तो वह उसे लेकर सहारनपुर वापस लौट रहे थे। रास्ते में रविवार की रात नागेंद्र ने दम तोड़ दिया। सोमवार को परिजनों ने स्टार पेपर मिल में पहुंच प्रबंध तंत्र पर लापरवाही बरतने और सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे थे। इनमें जितेंद्र कुमार, पंकज सिंह, महिमा सिंह, विश्वनाथ आदि भी साथ थे। हंगामे की सूचना पर पेपर मिल चैकी इंचार्ज संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। चैकी इंचार्ज ने बताया कि यहां क्षेत्रीय पार्षद और कुछ जिम्मेदार लोगों ने आपसी समझौता करा दिया और परिजनों ने भी पोस्टमार्टम न कराए जाने का आग्रह करते हुए पुलिस से बिना पीएम कराये शव सुपुर्दगी में ले लिया और चले गए।