एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनकपुरी थाना क्षेत्र के मंगलनगर में एक झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। थाना मंडी के मूंगागढ निवासी दिनेश कुमार की 7 माह की बेटी शिखा की हालत सोमवार की सुबह बिगड़ गई थी। दिनेश कुमार और अन्य परिजन बच्ची को लेकर मंगलनगर स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचे थे। बच्ची को सुबह से ही दस्त लगे हुए थे। दिनेश कुमार का आरोप है कि क्लीनिक पर चिकित्सक ने बच्ची को इंजेक्शन लगाने के साथ ही दवा देकर घर भेज दिया। घर पहुंचते-पहुंचते बच्ची की मौत हो गई। परिजन उसके जिंदा होने की आस में बच्ची को जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों के बच्ची को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बच्ची का शव लेकर परिजन व मोहल्ले के काफी लोग थाना जनकपुरी पहुंचे और इंस्पेक्टर से मिल चिकित्सक को झोलाछाप बता कार्यवाही की मांग की। बच्ची के परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही और उसके द्वारा बच्ची को ओवरडोज दवा देने से ही मासूम की मौत हुई है। इंस्पेक्टर ने तहरीर लिखकर देने को कहा तो बच्ची के परिजन और मोहल्ले के लोग बिफर गए। आरोपी चिकित्सक पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए बच्ची का शव थाना परिसर में रख लोग भी वहीं धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस आरोपी चिकित्सक को भी थाने पर ले आई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसके पास कोई डिग्री भी नहीं है। बच्ची के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब सब लोग शांत हुए।