सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि उन्नाव में महिला के साथ हुई रेप की घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन आज यहां अम्बाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के शासनकाल में उन्हीं की पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर व उसके साथियों ने एक महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया बल्कि उसके परिवार को प्रताड़ित कर केस वापस न लेने पर अंजाम देने की धमकी दी गई तथा रेप पीड़िता के पिता की जेल में हत्या करवा दी। इसके बावजूद महिला अधिकारों की बात करने वाले भाजपा सरकार ने आरोपयिं के खिलाफ कार्रवाई कराने की बजाए दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है जिसका समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। पूर्व एम एल सी उमर अली खान ने कहा कि सिद्धांतवादी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा ने सत्ता की खातिर सारे नियम कायदों को ताक पर रख दिया। पूर्व चेयरमैन अफजाल खान व मांगेराम कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में जंगलराज कायम है।बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं महानगर अध्यक्ष आजम शाह व विधानसभा अध्यक्ष रमेश पंवार डा. अजीत ने कहा कि उन्नाव रेप कांड में भाजपा द्वारा दोषियों को बचाने का काम किया जा रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बांदूखेड़ी,सहदेव गुर्जर,सिकन्दर अली,एहतेशाम गाड़ा,कृष्णपाल प्रधान,चो राजपाल सिंह,सचिन भारद्वाज, विसाल यादव,गौरव कुमार,प्रतीक चोधरी,उदयवीर कश्यप,इं.विजेश कुमार शर्मा,नितिन यादव,नुसरत साबरी,डा.मंसूब अली,राजकुमार प्रधान,अमित गुज्जर,अब्दुल गफूर,जमाल साबरी,राजबीर यादव, विनोद सिंघल,जमाल साबरी,आफताब अली,राव मेहताब,फुरकान त्यागी,श्याम सिंह,सतनाम पंवार,मुस्तफा नवाजपुर,वेदपाल पटनी,अरशद, बिट्टू प्रधान,शहजाद मलिक,मो. अनवर,जिन्दी,शाहिदा,मेहताब, सारिक गंगोही,हसीन कुरैशी,उमर अली,मजहबी खान आदि मौजूद रहे।