सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। बीती रात चोरों ने एक महिद्रा ट्रैक्टर और कपड़ा व्यापारी के घेर हजार रुपये का कपड़ा चोरी की वारदातें अंजाम दिया ।दोनों पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग। कस्बे में एक ही रात में दो चोरी चोरी की वारदात को लेकर कस्बे वासियों में रोष है।
नकुड थाना क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा मे शनिवार की रात चोरों ने पुराने बस स्टैंड स्थित पटेल विद्या मंदिर के निकट एक कपड़ा व्यापारी के घेर को अपना निशाना बनाया । चोरों मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए का कीमती कपड़ा चोरी कर ले गए पीड़ित आमिर पुत्र भूरा ने पुलिस में तहरीर देकर चोरी हुए कपड़े की कीमत 27 हजार रुपये बताई है। दूसरी घटना कस्बे के मेन बाजार स्थित शराब के ठेके के पास से बीती रात चोर महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी कर ले गए। पीड़ित मेहरबान पुत्र इनाम ने अंबेहटा पुलिस में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात करीब 10बजे कस्बे के मेन बाजार शराब के ठेके के पास ट्रैक्टर खडा करके घर चला गया था । सुबह आकर देखा मौके से टैक्टर गायब था। पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चैकी प्रभारी ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में तहरीर मिल गई है । घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।