छुटमलपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह एवम ब्लाक अध्यक्ष बिजेद्र शर्मा दीपक ने किया इस दौरान प्रा0शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिह व ब्लाक मुजफ्फराबाद अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा दीपक के नेतृत्व में उच्च /प्रा0 विद्यालय कालूवाला पहाड़ी पुर उर्फ जहानपुर वि0 ख0 मु0 बाद एवम् उच्च/प्रा0 विद्यालय मुसापुर के समस्त शिक्षक गणों , शिक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया। इनके द्वारा बच्चों के नामकन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी,स्वछता कार्य क्रम,शिक्षण कार्य, मांडल विधालय विकसित किया है। जिसमें गांव प्रधान नाथीराम द्वारा विधालय विकास कार्यों में सहयोग महत्वपूर्ण है। जिन शिक्षकों को सम्मानित किया सम्मानित होने वाले में प्रवीण कुमार प्र0अ0, राहुल निर्भर पाल, प्रियका, पंकज कुमार, ललीत, बीनादेवी, कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर, एवम् मुसापुर वि0 के हरेंद्रसिंह प्र0अ0,सालिनी वर्मा ,सिपरा नीलम, सम्मानित किया इस दौरान मौजूद रहे प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष बिजेद्र शर्मा दीपक ब्लाक मंत्री मुन्नवर सुल्ताना बेगम कोषाध्यक्ष मुकेशदत्त उपाध्यक्ष सुशीला देवी आदि सदस्य गण मौजूद रहे।