-बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी कार
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार हाईवे किनारे बने नाले में जा गिरी। जिसमें कार सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन बाइक चालक 17 वर्षीय युवक घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल को सीएचसी पर उपचार हेतू भर्ती कराया गया।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे रामपुर मनिहारान के गांव जानखेडा निवासी प्रवीण कुमार अपनी कार में साथी संदीप व नाथीराम सहित बुजुर्ग महिला बालादेवी निवासीगण सांचलू के साथ कार में सवार होकर नोएडा स्थित एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी गाडी नगर के पुराना अड्डा के निकट पंहुची तो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाडी अनियत्रिंत होकर सडक किनारे बने नाले में जा गिरी। हांलाकि इस घटना में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। जबकि बाइक सवार युवक गुरदयाल पुत्र ऋषिपाल निवासीगण गांव सनौली थाना गंगोह घायल हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस द्वारा घायल गुरदयाल को सीएचसी पर ले जाकर उपचार कराकर छुट्टी दे दी गई। जबकि करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से नाले में गिरी कार को बाहर निकाला गया।