सहारनपुर। गाली गलौज से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियां ने युवक को छुरा मारकर घायल कर दिया। मामला कोतवाली मंडी क्षेत्र की आजाद कालोनी का है। घटनाक्रम के अनुसार आजाद कालोनी की गली नम्बर 17 का रहने वाला युवक फहीम पुत्र नासिर अपने मोहल्ले में कुछ युवकों के साथ बैठा था। आरोप है कि कुछ युवक फहीम से गाली गलौच करने लगे। मना करने पर आरोपी युवक व उसके भाई तथा पिता ने छूरे से हमला बोल दिया और फरार हो गये। घायल फहीम को परिजनों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं थाना मंडी इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपी को पकड़ा गया है।