नई दिल्ली(11 अक्टूबर): उत्तर कोरिया के हैकरों ने दक्षिण कोरिया की सेना के कंप्यूटरों पर सेंध लगाकर अहम डाटा चुरा लिए हैं। इस डाटा में सैन्य दस्तावेजों के अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका की साझा युद्ध नीति और युद्ध की स्थिति में बचाव के उपायों की योजनाएं भी शामिल हैं।
- इतना ही नहीं चुराए गए डाटा में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की साजिश की योजना भी शामिल है।
- रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद री शियोल ही ने इस दावे को सही ठहराया है। उन्होंने कहा है कि हैकरों ने दक्षिण कोरियाई सेना के कंप्यूटर नेटवर्क पर पिछले साल सितंबर में सेंध लगाई और 235 गीगाबाइट का अतिसंवेदनशील डाटा चोरी करने में कामयाब रहे।
- लीक हुए डाटा में उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की स्थिति में 5015 नामत संचालन योजना और किम जोंग उन पर हमले की योजना भी शामिल है। संसद की रक्षा समिति के सदस्य री से इस मामले से संबंधित प्रश्न तो नहीं किए जा सके लेकिन उनके कार्यालय का कहना है कि यह बयान बिल्कुल सही है।
- री ने कहा कि चोरी की गई 80 फ़ीसदी जानकारियों की पहचान की जानी अभी बाक़ी है, लेकिन चिंता की बात यह है कि चोरी हुए डाटा में दक्षिण कोरिया के विशेष सैन्य दस्तावाजों, पॉवर प्लांटों और अहम सैन्य ठिकानों के बारे में जानकारियां भी शामिल हैं।
- हालांकि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने खुफिया मामलों का हवाला देते हुए इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।