यूपी चुनाव के मद्देनजर आज प्रदेश का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ा हुआ है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज मेरठ में पदयात्रा करेंगे, तो आगरा में कांग्रेस और सपा का रोड शो है. अखिलेश यादव और राहुल गांधी आज पहली बार साझा जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि आगरा के रोड शो से पहले राहुल और अखिलेश ने लखनऊ में रोड शो किया था.
कल अखिलेश ने भाजपा को बताया था लड़ाई से बाहर
अखिलेश यादव ने कल भाजपा को चुनावी मैदान से बाहर का खिलाड़ी बताया है और कहा है कि वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि हम पहले भी जीत रहे थे, लेकिन कांग्रेस साथ है, तो हम 300 से ज्यादा सीटें लायेंगे. अखिलेश के इस बयान का काफी महत्व है, क्योंकि ऐसा उन्होंने भाजपा के वोटर्स को भ्रमित करने के लिए दिया है. अगर भाजपा और बसपा के वोटर भ्रमित होते हैं, तो नि:संदेह फायदा सपा को होगा.
अमित शाह गा रहे हैं विकास का राग
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लगातार यह कह रहे हैं कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की सरकार जनता बनाये. इसके लिए वे आज मेरठ में पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के जरिये वे अपनी बात जनता तक पहुंचायेंगे. सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस प्रदेश में जीरो है, तो उससे गठबंधन से क्या फायदा मिलेगा. उनका दावा है कि भाजपा प्रदेश में बहुमत की सरकार बनायेगी.