आज सुबह उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज में एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में लगभग 22 बच्चों की मौत हो गयी और 40 बच्चे घायल हैं. घटना आज सुबह की है. दुर्घटना का कारण कोहरे का ज्यादा होना बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएस पब्लिक स्कूल की बस बालू से भरे ट्रक से टकरा गयी जिसके कारण कई स्कूली बच्चे काल के ग्रास बन गये. स्कूल बस में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और राहत कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
गौरतलब है कि डीएम ने ठंड और कोहरे को देखते हुए सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं, बावजूद इसके जेएस पब्लिक स्कूल खुला था. अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ है.