सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मंगलवार की देर रात सर्किट हाउस मार्ग पर पंत विहार गेट के पास हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार शारदानगर क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय छात्र शुभम और 17 वर्षीय तुषार अपने साथी शारदानगर निवासी अंकित के साथ बाइक पर नवादा रोड से दिल्ली रोड की तरफ आ रहे थे। तीनों बाइक सवार जब सर्किट हाउस मार्ग पर पंत विहार कॉलोनी के गेट के पास पहुंचे, तो सामने आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। शुभम और तुषार सड़क पर गिर गए। सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौके की मौत हो गई, जबकि अंकित घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर टेंपो में दोनों शवों को रखकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।