सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। कोतवाली थाना मंडी पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़ी गयी महिलाओं के पास से सोने के 2 कंगन, 1 हार, एक मंगलसूत्र पेंडल, व 2 सोने की झुमकी सहित 2 कंगन, 1 हार एक मंगलसूत्र पेंडल, व 4 सोने की झुमकी पीली धातु की बरामद हुई। उक्त दोनों महिलाएं लोगों को असली आभूषण दिखाकर उनसे पैसे लेकर उन्हें पीली धातु के आभूषण थमा देती थी। घटना थाना मण्डी इलाके के गोल कोठी तिराहे की है।