एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच की स्वाॅट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि गिरफ्तार गौरव उर्फ कन्टू व टिंकू पुत्र रामनाथ दोनों निवासी नकुड़ ने पूछताछ में बताया कि 24 अप्रैल को उन्होंने अपने साथी गौरव व नवीन के साथ मिलकर गांव कुंडी में एक मोटर साईकिल लूटी। इसी दौरान उन्होंने एक कार सवार व्यक्ति से 11 हजार, मोबाइल व अन्य सामान लूटा था। इससे पूर्व 21 अप्रैल को उन्होंने अपने साथी नवीन व संजय के साथ मिलकर कुतुबपुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प पर लूटपाट की थी। एसएसपी ने बताया कि पकडे़ गये आरोपी शातिर अपराधी हैं। इन्होंने थाना कुतुबशेर, गंगोह में भी लूटपाट की थी। आरोपियों के पास से लूटपाट के 4600 रूपये, आधार कार्ड, मोटर साईकिल, दो अवैध तमंचे आदि बरामद हुए हैं। आरोपियों से अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।