सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने दो घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोरो को एक भैंस मय पिकअप गाड़ी व अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 14 अप्रैल की रात्रि में अब्दुल्ला पुत्र जरीफ निवासी जजनेर थाना फतेहपुर की भैंस को उसके घेर से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसमें मामला पंजीकृत कराया गया था। एसएसपी ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करने व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना फतेहपुर पुलिस को निर्देशित किया था।
आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर व क्षेत्राधिकारी सदर चोब सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा कमालपुर रोड़ पर शराब के ठेके के पास चैकिंग के दौरान उक्त घटना को कारित करने वाले दो शातिर चोर इकराम पुत्र इकरार निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर व रियाज पुत्र फैय्याज निवासी ग्राम फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर को पुलिस मुठभेड़ में एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चाकू व उक्त घटना में चोरी की गई एक भैंस मय पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया, जबकि गिरफ्तार अभियुक्तो का एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने भागे हुये साथी का नाम मोहसीन निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर बताया है। उन्होंने बताया कि हम तीनो ने मिलकर बरामद भैंस को ग्राम जजनेर से आज ही रात्रि में चुराया था तथा चोरी करने के बाद हम तीनो इस भैंस को बरामद पिकअप में लादकर सरधना पैंठ में बेचने के लिये ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। अभियुक्त मोहसीन की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में थानाध्यक्ष फतेहपुर जितेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल भूदेव व विनोद कुमार शामिल रहे।