कुएं में मिले शव, चोरी का सामान हुआ बरामद
सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। गांव रसूलपुर में एक किसान के खेत में बीती रात नलकूप के कुए से दो लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नकुड़ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की मदद से दोनों लोगों के शव को कुएं से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कीजिए भेज दिया है।
नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी किसान निसार पुत्र इस्लाम आज सुबह अपने खेत में गया तो उसे खेत में लगे नलकूप के पास तार और आदि सामान पड़ा हुआ दिखाई दिया। निसार ने नलकूप के कुएं के पास जाकर देखा तो दो लोग कुएं में पड़े हुए हैं। जिसकी सूचना उसने गांव में ग्रामीणों और नकुड पुलिस को दी कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही किसान में ग्रामीण भारी संख्या में खेत में पहुंचे। नकुड़ सीओ यतेंद्र सिंह नागर ,नकुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी पुलिस फोर्स के साथ गांव रसूलपुर खेत में पहुंचे और किसान निसार से घटना की जानकारी ली और साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। नकुड़ सीओ यतेंद्र सिंह नागर, नकुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि नलकूप के कुए से दो लोगों के शव मिले हैं। दोनों लोगों की उम्र 32व 45साल के करीब है। इनके पास से एक मोबाइल फोन, चाॅबी, पेचकस, पलाश आदि विद्युत उपकरण बरामद हुए हैं। कुए के आसपास भी दूसरे नलकूप से चुराए गए विधुत उपकरण भी मौके से मिले हैं। जिनकों अपने कब्जे में लिया गया है।संभावना है कि दोनों लोगों नलकूप की मोटर चोरी करने के इरादे से हुए में उतरे थे।सभावना जताई जा रही हैं कि। कुए मे गैस बनी हुई थी जिसके कारण दोनों लोगों की मौत हो गई। पंचनामा भरकर दोनों लोगों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।घटना में मुकदमा दर्ज कराया गया और जांच की जा रही हैं।वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि गांव नकुड थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर मे एक खेत के को नलकूप के कुए से से 2 लोगों के शव मिले हैं। एक युवक की पहचान राशीद निवासी खाताखेड़ी सहारनपुर के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी किया हुआ विद्युत तार बरामद हुआ है। मोटर चोरी करने की नियत से यह जो कुएं में उतरे हुए थे जहां इनकी मौत हुई है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही लग पाएगा।