सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विजिलेंस टीम ने नवयुग बारात घर में देर रात छापामार कर अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा है। विजिलेंस टीम ने बारात घर के प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है।
शासन स्तर पर बिजली चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की श्रंखला में देर रात नवयुग बारात घर में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा और वहां पर अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पाया। उन्होंने बिजली चोरी में लिप्त बारातघर के प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। ज्ञात हो कि बिजली चोरी को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सजग है और बिजली चोरी रोकने के लिए शासन के निर्देश पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग टीमें भी लगाई गई है। नवयुग बारात घर में सीजन के दौरान शादियां होती है और अवैध रूप से बिजली का प्रयोग किया जाता है, जिसकी शिकायत पिछले लंबे समय से विभागीय अधिकारियों को मिल रही थी और विभागीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीती रात छापा मार अवैध रूप से बिजली की चोरी पकड़ी। विभागीय अधिकारियों ने बिजली चोरी करने के आरोप में बारातघर के प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। विजिलेंस टीम में इन्स्पेक्टर आरपी सिंह, जेई पीहू सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।