रामपुर मनिहारान। नाबालिग से छेड़छाड़ और एससीएसटी एक्ट मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान ने बताया कि नाबालिक के साथ छेड़छाड़ मामले में दो आरोपियों को नामजद कराया गया था। जिस नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ हुई थी वह दलित है जबकि आरोपी पक्ष दूसरे वर्ग के हैं। मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि धारा 354 व 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(1)(ब)(1) एससीएसटी एक्ट में वांछित आरोपी निसार पुत्र साजिद व शमशाद पुत्र अख्तर निवासीगण ग्राम जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान को ईदगाह चौराहे से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।