सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बिजली ट्रांसफार्मर में सप्लाई जोड़ने का विरोध करने पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से एक वर्ग के 2 लोगों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक पक्ष के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने के चलते रात में ही आसपास के थानों की पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घायल युवक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है । गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
नानौता क्षेत्र के ग्राम पुरा में बिजली का एक ट्रांसफार्मर पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया था। जिसके चलते उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े ग्रामीणों ने गांव में दूसरी ओर रखे ट्रांसफार्मर बिजली चलाने का प्रयास किया तो लोकेश पुत्र ओमप्रकाश व मैनपाल पुत्र हरचंद ने उन्हें मना करते हुए रोक दिया। जिस पर सादा मन्ना पुत्रगण सलीम सैमुन पुत्र दाऊद, दिशा पुत्र इकबाल इरफान पुत्र हनीफ दिलशाद पुत्र यामीन जमील पुत्र नसीरुद्दीन महताब पुत्र इकबाल तनवीर पुत्र हारून अथहर पुत्र हरण ने जान से मारने की नियत से लोकेश वह मैनपाल पर लाठी-डंडों तलवार तथा बल कटी से हमला कर दिया। जिससे लोकेश में मेनपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीणों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायलो लोगों को परिजनों द्वारा सीएससी नानौता पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोकेश को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। ग्राम बाबू पुरा में अलग-अलग समुदाय में झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के थानों की पुलिस सहित क्षेत्र का क्षेत्र अधिकारी गंगोह अजेय शर्मा ने घटना से संबंधित जानकारी हासिल की। घायल लोकेश के भाई अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं मामला अलग अलग संप्रदाय का होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्राम बाबूपुरा में ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है एससी एसटी एक्ट में दर्ज होने के चलते मामले की जांच क्षेत्राधिकारी द्वारा की जाएगी । फिलहाल गांव में माहौल शांत है।