जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। मोहंड स्थित डाॅट काली मंदिर के पास आमने सामने हुई बसों की टक्कर में सहारनपुर के दो व्यक्ति चोटिल हो गये। घटनाक्रम के अनुसार डाट काली मंदिर के मोड पर सहारनपुर से देहरादून जा रही व छुटमलपुर डिपो की बसों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते हुए यात्रियों में चीख पुकार मच गई। टक्कर के बाद देहरादून जा रही बस में सवार दो यात्री चोटिल हो गये। बस में बैठे गांव माजरी निवासी अवनीश के हाथ में चोट आयी जबकि गांव अम्बेहटा निवासी सचिन जैन के पेट में चोट आयी। दोनों चोटिल व्यक्तियों ने देहरादून में अपना ईलाज करवाया। दुर्घटना के कुछ देर बाद दोनों बसे रवाना हो गई।