सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पुलिस लाइन में महिला परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। परामर्श केंद्र में विवादित परिवारों की काउंसिलिंग करने के लिए महिला परामर्श केंद्र से प्रभारी निरीक्षक कल्पना त्यागी, महिला आरक्षी चित्रा, महिला आरक्षी पूजा व महिला आरक्षी मीनू की उपस्थिति में काउंसलर सुरभि सिंह, मीन सिह, राजेश कुमार जैन, कुलभूषण जैन, वासुदेव शर्मा निर्माेही द्वारा काउंसिलिंग की गई। परिवार परामर्श केंद्र में कुल 12 पक्षों को नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इस मौके पर लड़ा व लड़की पक्ष के 10 लोग उपस्थित हुए। जिनकी काउंसिलिंग करने के बाद काउंसलर द्वारा दो पक्षों में समझौता कराया गया। इस दौरान श्रीमति रीना देवी व रिंक तथा सना व नसीम के बीच सुलह समझौता कराकर एक साथ रहने को राजी किया गया।