एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मेरठ से वापस लौटते समय देवबंद में फ्लाईओवर पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में कार घुसने से विद्युत विभाग के दो अधिकारियों की दर्दनाक मौत हो गई। शहर के हकीकतनगर बिजलीघर के उपखंड अधिकारी पवन कुमार तथा कैलाशपुर बिजलीघर के उपखंड अधिकारी रब्बान अली सोमवार को मेरठ में आयोजित अभियंता संघ की बैठक में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि दोनो अधिकारी देर रात कार से वापस सहारनपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे देवबंद में कारागार के समीप फ्लाईओवर पर चढ़े, तभी उनकी कार लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एसडीओ पवन कुमार सिंह तथा रब्बान अली की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो विद्युत अधिकारियों के शवों का पंचनामा कर सुबह करीब 5 बजे उन्हे जिला अस्पताल मारचरी भिजवाया। कोतवाली देवबंद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिये। सड़क हादसे में मारे गए विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी रब्बान अली जनपद हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाले था। हादसे में अकाल मौत का ग्रास बने दूसरे उपखंड अधिकारी पवन कुमार सिंह भी मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र के रहने वाले थ। दोनों हाल में अपने परिवार के साथ घंटाघर स्थित हाइडिल कॉलोनी में रह रहे थे।