सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेंद्र नागर के दिशा निर्देशन में नकुड थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में अंबेहटा चैकी प्रभारी दिनेश कुमार ने टीम के साथ ढायकी शेरपुर के जंगल में छापा मारकर कच्ची शराब की भट्टी और भारी मात्रा में शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। चैकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए अभियुक्त हरजीत पुत्र धीर सिंह निवासी ढायकी शेरपुर व सेठ पाल पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम छोटी कैंडल थाना नकुड हैं। चैंकी प्रभारी ने बताया कि मौके से चलती हुई भट्टी,एक सिलेंडर,एक चुल्ला,एक लोहे का ड्रम, 2 भिगोने, एक ड्रम जिसमें 50 लीटर अपमिश्रित शराब भरी हुई थी, 5 किलो यूरिया और 5 लीटर नॉर्मल कच्ची शराब बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि दिनेश कुमार कसाना अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर नशे का काम कर रहे लोगों को जेल की हवा खिलाने का काम कर रहे हैं।