सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ब्लाॅक पुंवारका में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि शाकुंभरी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर त्यागी व डा. शिव कुमार त्यागी रहे। प्रतियोगिता के दौरान बाॅलीवाॅल में लखनौती खुर्द ने प्रथम, आसनवाली की टीम द्वितीय रही। लम्बी कूद में रवि प्रथम, अनिकेत द्वितीय व विनीत तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में अनिकेत प्रथम, रवि द्धितीय व उज्जवल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का नेतृत्व ब्लाॅक समन्वयक रंजिता त्यागी, एक्सस एनवाईवी मयंक त्यागी व अजय सैनी ने किया। इस अवसर पर जहीर आलम, सन्नी, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।