देवबंद। देवबंद-रुडकी मार्ग पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो कांवडिए बुरी तरह झुलस गए। कांवडियों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। नानौता कस्बे के गांव खुडाना निवासी रामकुमार पुत्र मामचंद (45) और जनपद शामली के जलालाबाद निवासी अंकित पुत्र प्रीतम (29) अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से हरिद्वार जाने के लिए निकले थे। देर शाम करीब जब उनकी ट्रैक्टर ट्राली देवबंद रुडकी मार्ग स्थित मानकी मंदिर के समीप पहुंची तो ट्राली में रखा डीजे ढ़ीला हो गया। ट्रैक्टर को रोककर दोनों लोग उसे दोबारा बांधने लगे। इस दौरान जब उन्होंने डीजे को बांधने के लिए तार उछाला तो वह उपर से गुजर रही हाईटेंशन (33 हजार वोल्ट) लाइन से टकरा गया। जिसके चलते रामकुमार और अंकित करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गए। गनीमत रही कि ट्राली में सवार अन्य लोग नीचे उतरे हुए थे नही तो हादसा बड़ा हो सकता था। ट्रैक्टर ट्राली में 20 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश कुमार, सीओ अजेय शर्मा, इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र और निरीक्षक यादराम सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत रामकुमार को मृत घोषित कर दिया।