• Home
  • >
  • मालगाडी से कटकर दो गौवंश की मौत, एक घायल
  • Label

मालगाडी से कटकर दो गौवंश की मौत, एक घायल

CityWeb News
Tuesday, 26 November 2019 04:45 PM
Views 583

Share this on your social media network

--मृत गायों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दफनाया गया
--घायल गाय को पशुचिकित्सायल भिजवाया गया
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर मालगाडी की चपेट में आकर गौवंश का एक झुंड टकरा गया। जिसके चलते दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल गाय को पशु चिकित्सालय में भिजवाया गया है। जबकि मृत गायों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दबाया गया है।
मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे दिल्ली से पेट्रोल लेकर नजीबाबाद जाने वाली मालगाडी जैसे ही नानौता के देवबंद रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या- स्पेशल 117 से आगे सहारनपुर की और पंहुची तो एकाएक एक गायों का झुंड रेलवे पटरी को पार करते समय इस मालगाडी की चपेट में आ गया। इस घटना के चलते तीन गाय गंभीर रूप से घायल हुई जबकि अन्य गौवंश वहां से निकलने में कामयाब रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहंुची थाना पुलिस जब तक पंहुची तब तक दो गायों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीसरी गाय को गंभीर हालत के चलते नानौता स्थित पशु चिकित्सालय भिजवाया गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनो मृत गायों को जेसीबी की मदद से जमीन में गढ्ढा खुदवाकर उन पर नमक व चादर डालकर दफनाया गया।
मुख्यमंत्री के आदेश हुए दरकिनार -
नानौता नगर व क्षेत्र में एक बडी संख्या में गौवंश सडकों व रेलवे स्टेशन के आसपास घूमता रहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश जारी किया गया था कि सडक या क्षेत्र में आवारा रूप में गौवंश घूमते पाएं गए तो इसके लिए जिले के बडे अधिकारी जिम्मेदार होंगे। क्योंकि सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं खोली गई है। लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद नानौता नगर की सडको व क्षेत्र में आवारा गौवंश घूमते रहते है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web