सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की गृहकर विभाग की टीम व प्रवर्तन दल ने पेपर मिल रोड पर न्यू कपिल विहार में गृहकर का पिछले कई सालों से चला आ रहा बकाया न मिलने पर दो भवनों को सील कर दिया। जबकि एक बकायेदार से करीब 37 हजार रुपये की वसूली की गयी।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रवीश चैधरी के नेतृत्व में दिनेश यादव, कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व उनके सहायकों की टीम आज पेपर मिल रोड पहुंची और टैक्स के बकायादारों से बकाया न मिलने पर कार्रवाई करते हुए इमरान अहमद व मालती के भवनों को सील कर दिया जबकि एक बकायेदार से करीब 37 हजार रुपये वसूल किये गए। कार्रवाई के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा गृहकर के विकास, अक्षय, संचित तथा प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेशचंद, रणदीप, प्रदीप, हेमराज, शिवकुमार, नबाबुद्दीन, व सेनेट्री इंस्पैक्टर आशीष आदि साथ थे।