सहारनपुर। कांशीराम कालोनी में आज विद्युत मीटरों में लगी आग से दो बाईकें जलकर राख हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।
सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कांशीराम कालोनी के बी ब्लॉक में आज विद्युत मीटरों में शार्ट सर्किट बाईकों में आग लग गई। हादसे से पूरे ब्लॉक में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि कालोनी के बी ब्लॉक में एक साथ लगभग 16 मीटर लगे हुए है। आज लगभग दिन में साढ़े 3 बजे अचानक ही शॉर्ट सर्किट से विद्युत मीटरों में आग लग गई और विद्युत मीटरों के पास हरेन्द्र पुत्र गुरदास सिंह व सौरभ पुत्र सुभाष कुमार की बाईके खड़ी थी, जो जलकर राख हो गई।