सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। शराब तस्करों ने हरियाणा मार्का शराब का यूपी मंे बेचने के लिए नया शिगूफा अपनाया है। इस खेल में हरियाणा मार्का शराब की बोतलों पर यूपी मार्का लेवल लगाकर बेचा जा रहा है। इस मामलें में चैंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब नानौता पुलिस ने बीती रात्रि दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 10 लाख की शराब से भरा एक कैंटर दो तस्करों सहित पकडा।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार की बीती रात्रि करीब 9 बजे पुलिस चैकिंग के दौरान एसएसआई मनोज राठी व अजयवीर सिंह ने एक कैंटर को रोकने का प्रयास किया। तो कैंटर चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन वाहनों की लाइन के चलते भागने में असमर्थ रहा। इसके बाद संदिग्धता देखते हुए पुलिस फोर्स द्वारा उसकी चैकिंग की गई तो उसमें शराब भरी हुई थी। कैंटर में सवार दोनो तस्करों से पूछताछ की तो उन्होनें बताया कि उक्त कैंटर यूपी के बरेली से शामली क्षेत्र के गोदाम में जा रहा है। पुलिस द्वारा उनकी बातों पर शक होने पर गहनता से जांच की गई तो पता चला कैंटर में रखी शराब हरियाणा की है लेकिन उस पर फर्जी यूपी मार्का लगाकर उसे बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कैंटर चालक मौ. आलम पुत्र इदरीश व इरशाद पुत्र बजरूदीन निवासी गांव धवारसी थाना आदमपुर जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से थाना पुलिस को कैंटर में रखी 415 पेटी (18675 पव्वे) देशी शराब, इसक अलावा 45 पव्वे (अपमिश्रित शराब) रेक्टिफाइड से बने हुए तथा एक कैन में 8 लीटर रेक्टिफाइड बरामद किया है। पुलिस ने उक्त कैंटर नंबर- यूपी 23 टी- 6893 को अपने कब्जे मंे ले लिया है। इस दौरान एसआई संदीप कुमार, जर्रार हुसैन, हैडकांस्टेबल ज्ञानवीर, दिनेश सरोहा, संजय सोलंकी, कपिल कुमार, हिमांशु, व शमीम शामिल रहे।
बडा सवाल कब से चल रहा यह अवैध धंधा
हरियाणा की बनी शराब पर यूपी मार्का लेवल लगाकर बेचने के लिए नानौता में पकडे गए कैंटर के बाद अब बडा सवाल उठता है कि यह शराब के अवैध धंधे का खेल कब से चल रहा है। लोग इसका शिकार कब से बन रहे है। इसीलिए शराब ठेकों पर बिकने वाली शराब की भी जांच अब जरूरी हो गई है। क्योंकि लोग असली व नकली शराब की किस प्रकार से पहचान कर पाएंगे।