गुरजोत सेठी।
देवबंद। कोतवाली पुलिस ने करंजाली गांव में छापेमारी कर कच्ची शराब निकाल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करंजाली गांव में छापेमारी कर पहल सिंह उर्फ पहलू और सिंह राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों लोग घर के समीप जंगल में अवैध शराब की भट्टी चलाकर शराब निकाल रहे थे। पुलिस को देख वहां फरार होने लगे। लेकिन कुछ ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ ही शराब की भट्टी और उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।