एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर के छोटे से गांव में रहने वाले दो क्रिकेट खिलाड़ियों को अंडर-16 इंडिया कैंप के लिए चुना गया है। दोनों खिलाड़ियों के चयनीत होने से जनपद के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने खुशी जतायी है।
एसडीसीए के सचिव लतीफुउर्रहमान ने बताया कि सहारनपुर क्रिकेट के लिए गौरवमय क्षण की शुरूआत हो चुकी है। सहारनपुर क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी का चयन अंडर-16 इंडिया कैंप के लिए हुआ। गांव में रहने वाले गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुणाल त्यागी और आकिब खान को बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अंडर-16 इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है। इस कैंप में पूरे भारत से 25 खिलाडी चयनीत हुए हैं। इनमें दो खिलाड़ी सहारनपुर से हैं, जो गौरव की बात है। बताया कि यह कैंप बंगलौर में नौ सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा। दोनों खिलाड़ियों ने अंडर-16 में यूपी टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ियों ने इसका श्रेय वरिष्ठ क्रिकेटर अकरम सैफी को दिया है। एसडीसीए सचिव लतीफुउर्रहमान, अध्यक्ष अमर गुप्ता, वकार अहमद, पाली कालड़ा, संजीव जखमौला, परविन्द्र सिंह, राजकुमार, साजिद, उमर कुरैशी, सैयद मशकूर, राकेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, आदिल खान, नरेंद्र कौशिक, रविकांत धीमान, रणधीर कपूर, विनय कुमार आदि ने दोनों खिलाड़ियों क उज्जवल भविष्य की कामना की है।