नई दिल्ली(7 जनवरी): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह नॉर्थ कोरिया से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन जानता है कि घुमा-फिराकर बात करने में मेरा कोई भरोसा नहीं है।
- बता दें हाल ही में दोनों नेताओं के बीच न्यूक्लियर बटन को लेकर विवाद हुआ था। उन ने कहा था कि न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है। इस पर ट्रम्प ने कहा कि हमारा न्यूक्लियर बटन नॉर्थ कोरिया से बड़ा है और वह काम भी करता है। ट्रम्प पिछले साल लिटिल रॉकेट मैन कहकर उन की खिल्ली उड़ा चुके हैं।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पिछले साल ट्रम्प ने पिछले साल बातचीत की संभावनाएं तलाशन के लिए अपने चीफ डिप्लोमैट को नॉर्थ कोरिया भेजा था।
- हालांकि बाद में ट्रम्प ने कैंप डेविड में कहा था कि नॉर्थ कोरिया से किसी भी तरह की कोई बातचीत संभव ही नहीं है।
- अब ट्रम्प ने कहा कि मेरा हमेशा से बातचीत में भरोसा रहा है और मैं ऐसा ही करूंगा। यकीन मानिए, ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
- उन्होंने ये भी कहा कि बातचीत में कुछ शर्तें भी शामिल रहेंगी। ये शर्तें क्या होंगी, ट्रम्प ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
- "नॉर्थ और साउथ कोरिया फिलहाल ओलिंपिक पर बात कर रहे हैं। ये अपने आप में बड़ी बात है। किम जानता है कि सीधी-सपाट बात करने में यकीन रखता हूं। घुमा-फिराकर बात करने में मेरा 1% भी भरोसा नहीं है।''
- "अगर हमारी नॉर्थ कोरिया से बात होती है तो ये पूरी मानवता और दुनिया के बेहतर होगा।''