सहारनपुर। जनकपुरी पुलिस ने ट्रक चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के ट्रक सहित एक आरोपी को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जनकपुरी थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुए ट्रक का खुलासा कर दिया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ टू मुकेश चंद मिश्र के कुशन निर्देशन में थाना जनकपुरी पुलिस को ट्रक चोरी के खुलासे के लिए लगाया गया था एक सूचना के आधार पर जनकपुरी पुलिस ने वीनू विहार कालोनी से आरोपी आशू पुत्र स्व. महमूद निवासी शामली को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रक बरामद हुआ। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 14 अक्टूबर को उसने अपने एक साथी की मदद से ट्रक चोरी कर वीनू विहार कालोनी में झाड़ियांे में छुपा दिया था। आज वह उसे बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देख उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं।