सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना नानौता क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी सदाकत अपने जीजा अब्दुल वहाक निवासी ग्राम हलालपुर के साथ गांव से साईकिल पर सवार होकर नानौता नगर के संजय चैक पर दूध लेने आ रहे थे। दोनों नगर के संजय चैक से 200 मीटर पहले पंहुचे तो सडक किनारे खडी कार की अचानक खिडकी खुलने से साईकिल सवार दोनों अनियत्रिंत होकर सडक पर गिर पडे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा साईकिल सवार सदाकत के पैरों को कुचल दिया गया। सदाकत की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रैफर किया गया है।