एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मुजफ्फरनगर से खरीदारी करने सहारनपुर आते समय बाइक सवार कपड़ा कारोबारी को लाखनौर स्थित निर्माणाधीन पुल के निकट ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर के चरथावल निवासी मोहम्मद मूसा पुत्र अब्दुल गनी के मुताबिक उसकी बेटी का 24 अक्टूबर को निकाह होना है। वह अपने साथी और कपड़ा कारोबारी सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद असगर निवासी चरथावल को साथ लेकर बेटी की शादी को कपड़े की खरीदारी के लिए सहारनपुर आ रहा था। दोनों जब थाना नागल क्षेत्र में लाखनौर स्थित निर्माणाधीन पुल के निकट पहुंचे, तभी एक ट्रक को ओवरटेक कर जब आगे पहुंचे तभी उसी ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर जा गिरे और सलाउद्दीन को ट्रक ने कुचल डाला। जबकि वह हादसे में बाल-बाल बचा। मगर सड़क पर गिरने से उसे भी गंभीर चोटें आई और सलाउद्दीन ही गंभीर रूप से घायल हुआ। चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। शनिवार की दोपहर करीब 1रू30 बजे दोनों को थाना नागल पुलिस जिला अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने सलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मृतक और घायल दोनों के परिजनों को पुलिस ने दे दी थी।