• Home
  • >
  • ट्रक की टक्कर से ट्राली पलटी, चालक नीचे दबकर हुआ घायल
  • Label

ट्रक की टक्कर से ट्राली पलटी, चालक नीचे दबकर हुआ घायल

CityWeb News
Monday, 30 December 2019 07:50 PM
Views 352

Share this on your social media network

-थाना पुलिस व राहगीरों की मदद से निकालकर भिजवाया गया अस्पताल
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। गन्ना लेकर चीनी मिल में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैªक्टर ट्राली पलटने से चालक किसान भी दब गया। मौके पर पंहुचे राहगीरों व थाना पुलिस की मदद से बमुश्किल किसान को बाहर निकाला गया तो वहीं लोगों ने ट्रक का पीछा कर चालक सहित पकडकर पुलिस को सौंप दिया।
थाना गंगोह क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी किसान भोपाल सिंह पुत्र गंेदाराम अपने साथी लीला पुत्र कान्हा के साथ गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर नानौता चीनी मिल आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही दोपहर करीब 4 बजे उसकी टैªक्टर ट्राली नानौता क्षेत्र के गंगोह रोड स्थित हमामपुर नहर पुल के निकट पंहुची तो पीछे से तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली अनियत्रिंत होकर पलट गई। टैªक्टर ट्राली पलटने से चालक भोपाल उसके नीचे दब गया जबकि लीलासिंह को हल्की चोटें आईं। इस दौरान लीला द्वारा शोर मचाने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों व मौके पर पंहुची थाना पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। थाना पुलिस द्वारा अपनी गाडी से उसे सीएचसी पर भिजवाया गया। जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इसी दौरान कुछ राहगीरों की मदद से भा रहे ट्रक व उसके चालक को पीछा कर नगर के संजय चैक पर पकडकर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस संबध में एसओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पीडित पक्ष की तहरीर आने के बाद ट्रक चालक पर कारवाई की जाएगी।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web