-थाना पुलिस व राहगीरों की मदद से निकालकर भिजवाया गया अस्पताल
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। गन्ना लेकर चीनी मिल में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैªक्टर ट्राली पलटने से चालक किसान भी दब गया। मौके पर पंहुचे राहगीरों व थाना पुलिस की मदद से बमुश्किल किसान को बाहर निकाला गया तो वहीं लोगों ने ट्रक का पीछा कर चालक सहित पकडकर पुलिस को सौंप दिया।
थाना गंगोह क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी किसान भोपाल सिंह पुत्र गंेदाराम अपने साथी लीला पुत्र कान्हा के साथ गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर नानौता चीनी मिल आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही दोपहर करीब 4 बजे उसकी टैªक्टर ट्राली नानौता क्षेत्र के गंगोह रोड स्थित हमामपुर नहर पुल के निकट पंहुची तो पीछे से तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली अनियत्रिंत होकर पलट गई। टैªक्टर ट्राली पलटने से चालक भोपाल उसके नीचे दब गया जबकि लीलासिंह को हल्की चोटें आईं। इस दौरान लीला द्वारा शोर मचाने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों व मौके पर पंहुची थाना पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। थाना पुलिस द्वारा अपनी गाडी से उसे सीएचसी पर भिजवाया गया। जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इसी दौरान कुछ राहगीरों की मदद से भा रहे ट्रक व उसके चालक को पीछा कर नगर के संजय चैक पर पकडकर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस संबध में एसओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पीडित पक्ष की तहरीर आने के बाद ट्रक चालक पर कारवाई की जाएगी।