सहारनपुर। चैत्र नवरात्र व श्रीरामनवमीं उत्सव तथा पर श्री शिरडी सांई बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। बेहट रोड स्थित श्री सांई सिद्धपीठ मंदिर में नवरात्र व श्रीरामनवमीं पर्व के उपलक्ष में आज प्रात:काल श्री सांई बाबा का 51 सुगन्धित द्रव्यों से महाभिषेक किया गया। तत्पश्चात रेशमी वस्त्रों से श्री सांई बाबा को सुसज्जित किया गया, जिनकी शोभा सभी को मनभावन लग रही थी। प्रात: 9 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद पूजा अर्चना के साथ श्री सांई पालकी शुभारंभ हुई। जिसका आयोजन मुख्य अतिथि डिप्टी लेबर कमिश्नर राम अवतार श्रीनिवास, श्रीमती संगीता चौधरी, श्री रामलीला सम्पत्ति कमेटी की अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, श्री सांई सिद्धपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.पीडी गर्ग, सेवाराम, श्रीमती राधा गर्ग, अभिनव गर्ग ने संयुक्त रूप से पूजन किया। बाबा की पालकी बैडबांजे व ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा श्री द्वारिक माई से होती हुई श्री बाबा की चापडी में पहुंची। पूजन के पश्चात बाबा को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। इस अवसर पर अनिल, योगेश गोयल, विनित मित्तल, श्रीमती करूणा अग्रवाल, विनित अग्रवाल, विजय कर्णवाल, आशु जैन, सुनील गोयल, प्रतीक गुप्ता, अमित चौरसिया, सतीश सेठी, चौधरी माईदयाल, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।