सहारनपुर। कामधेनु उद्योग नगर एसोसिएशन द्वारा देहरादून रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के समीप तीन दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ 2 मुकेश मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जैन, व्यापारी नेता जयवीर राणा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन माह में कांवड़ रूपी इन शिव भक्त भोलो की सेवा परम सेवा है। हम सभी को समाज में इस प्रकार के कार्य करते रहना चाहिए। कामधेनु उद्योग नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, महामंत्री अतीश गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता अनिल त्यागी, अंकित धीमान, अमित पंडित, रोहित घई, वीरभान भटेजा, गुलशन क्वात्रा, शरद गर्ग, अनिल साहनी, गुलाब सिंह, मदन वाधवा, विक्की नरूला, गुलशन कपूर, संदीप ठकराल, ओम प्रकाश, राघव क्वात्रा, प्रवीण ठकराल, मुकेश शर्मा, लक्की छाबड़ा, शरद गर्ग, अंकुश गंभीर, अनुज जैन, नवदीप बजाज, आदि सभी कामधेनु एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।