सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा
सहारनपुर। वीआरसी नकुड पर परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी नकुड़ ब्रजमोहन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के दिशा निर्देशन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण को गंभीरता से लें ताकि सरकार की आशाओं के अनुरूप विद्यार्थियों में आशातीत परिवर्तन हो सके। सेठपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक अध्यापकों को नई शैक्षिक तकनीक के अनुसार अपनपे आप को ढालना चाहिए। कार्यक्रम में हरिदत्त, सुशील कुमार, मनोज कुमार, सेठपाल सिंह, विनोद कुमारम, विपिन धीमान, अनूप सिंह, श्रवण कुमार, अरविंद कुमार, रेखा, गीता, कविता, श्वेता आदि मौजूद रहे।