देवबंद। देवबंद के व्यापारी की उत्तराखंड में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं करंट की चपेट में आने से मजदूर को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इसके अलावा बुलेरो व बाइक की टक्कर में युवक व महिला घायल हो गये। नगर के हलवाई हट्टा में चाट की दुकान करने के वाले व्यापारी विपिन कुमार अपने पुत्र ऋतिक के साथ एक्टिवा पर सवार होकर रूडकी कालेज में पुत्र का बीटेक में दाखिला कराने के लिए गये थे। पिता- पुत्र रूडकी मार्ग पर मंगलौर ही पंहुचे थे कि बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका पुत्र ऋतिक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए देहरादून के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जानकारी के अनुसार गांव कासिमपुर निवासी राजेश (45) मजदूरी का कार्य करता था। राजेश खेत में मजदूरी के लिए साथियों सहित लबकरी गांव गया हुआ था। दोपहर के समय राजेश ने खेत के ट्यूबवैल की दीवार पर लगी खंूटी पर टंगे हुए अपने टीफिन को उतार रहा था कि अचानक खंूटी में आये करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। साथी राजेश को सरकारी अस्पाल में लेकर पंहुचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इसके अलावा देवबंद सहारनपुर- मुजफ्फरनगर हाईवे पर बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक और एक महिला घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।